भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर01सितम्बर23*एक ही परिवार के चार महिलाओं के साथ गलत नीयत से घर में घुसकर अपराधी ने की मारपीट*
भागलपुर,लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछिपुर इलाके में एक ही परिवार के चार महिलाओं के साथ गलत नीयत से घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया चारों महिलाओं का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है मामले को लेकर पीड़िता के पति का कहना हुआ कि घर में एक भी मर्द नहीं थे आरोपी पक्ष बकरी के द्वारा सहजन का पत्ता खाने का आरोप लगाते हुए घर में घुसा और महिला के साथ खींचातानी करना शुरू कर दिया वहीं महिलाओं के द्वारा विरोध करने पर लोहे के रोड से महिलाओं के साथ मारपीट की गई मारपीट के दौरान घायल नाजिया बीवी आफरीन बीबी सजा वह नाहिदा कौसर का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है वही एक की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया भी परिजनों का हाल-चाल जानने मायागंज अस्पताल पहुंची।
More Stories
प्रयागराज25जनवरी25*सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के बीच अपना संबोधन दिया
नई दिल्ली25जनवरी25*केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का किया एलान, सूची में इन हस्तियों के नाम*
आरा25जनवरी25*पद्म पुरस्कार 2025: बिहार की दो हस्तियों को पद्मश्री, इस काम के लिए मिला सम्मान