भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर 22 सितंबर 24*भागलपुर बिहार मे आज (1) ईशाकचक थाना अंतर्गत नया टोला भीखनपुर स्थित हनुमान जी की मंदिर जो बाहर से ताला बंद है परंतु अंदर से हनुमान जी की प्रतिमा का दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त देखा गया है।
2) स्थानीय पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है।
3) उक्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया है।
4) वहां के शांति समिति के सदस्यों को बुलाया गया है ।
5)मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है ।
6)शांति समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोगों को बुलाकर थानाध्यक्ष एवं सेक्टर पदाधिकारी के समक्ष बैठक की जा रही है।
7) क्षतिग्रस्त टुकड़ों को इकट्ठा कर सुरक्षित रख दिया गया है। पितृपक्ष के बाद गंगा में विधिवत विसर्जन किया जाएगा।
8) मंदिर की सफाई कराकर पुजारी के द्वारा पूजा पाठ कराया जा रहा है ।
9) प्रतिमा के जो क्षतिग्रस्त पार्ट है उसको पितृपक्ष मेला के बाद रिपेयर कराया जाएगा।
10) अनुमंडल स्तर से संयुक्तादेश निर्गत किया जा रहा है जिसके माध्यम से पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जा रही है।
11) विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सीआईएटी, दंगा एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से फ्लैग मार्च भी करा लिया गया है।
8) क्षेत्र में जितने भी धार्मिक स्थान हैं वहां पर विशेष रूप से निगरानी रखते हुए लगातार गस्ती हो रही है।
9) आसपास के सभी सीसीटीवी का अवलोकन करके सुसंगत धारों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
10) ICCC कैमरे के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
11) सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकी कोई अफवाह नहीं फैले।
More Stories
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन
देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,