November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर 17 मई 2023*प्रशासन के सुस्त रवैया से खुलेआम बिक रही है नशीली ताड़ी*

भागलपुर 17 मई 2023*प्रशासन के सुस्त रवैया से खुलेआम बिक रही है नशीली ताड़ी*

भागलपुर 17 मई 2023*प्रशासन के सुस्त रवैया से खुलेआम बिक रही है नशीली ताड़ी*

*ग्रामीणों ने जताया अप्रिय घटना होने का खतरा*

*कभी भी हो सकता है जानमाल का भारी नुकसान*

कहलगांव

कहलगांव शहर के गंगा किनारे के निकट में अवैध रूप से संचालित हो रही जुए का फर सहित अवैध नशीली ताड़ी यानी देसी शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए और सैकड़ों की संख्या में बाहरी नशेड़ी ओ सहित अपराधियों का जमावड़ा सोने और आए दिन गाली गलौज मारपीट होने और मारपीट के दौरान चाकुर वालों पर देसी कट्टा जैसा अवैध हथियार का खुलेआम प्रदर्शन होने से और आए दिन आने जाने वाले सीधे-साधे सज्जन व्यक्तियों से अभद्र रूप से पेश आने से संबंधित परेशानी से अजीज होकर परेशान होकर कुलकुलिया चौधरी टोला और कागजी टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर कहलगांव के थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अवैध रूप से संचालित जुए का फर देसी शराब की दुकान और गैर कानूनी गतिविधि सहित बाहरी अपराधियों और शराब के नशेडीओ का क्षेत्र में आने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि कभी भी इस क्षेत्र में अप्रिय घटना घट सकती है जिससे जानमाल का काफी नुकसान हो सकता है आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी को भी देकर जल्द से जल्द करवाई करने का अनुरोध किया गया है.आवेदन देने वालों में विनोद सहनी मुन्ना सहनी राजा सैनी धनंजय सैनी चंदन साहनी अमरजीत साहनी छोटू साहनी दीपक मनीष पंकज विशाल संतोष सैनी अरुण सैनी सहित दर्जनों माता बहनों ने जिसमें अरुणा देवी पूनम देवी पूजा देवी रिंकू देवी शिवा चौधरी गौतम कुमार मंगल सिंह पप्पू सहनी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Taza Khabar