भरथना इटावा 9 अगस्त*
नवसृजित लॉयन्स क्लब भरथना (राधे राधे) ने मातृ शक्ति वस्त्र अलंकरण समारोह के दौरान दस महिलाओं का सम्मान कर सेवा का संकल्प दोहराया।
नगर के आर्यश्यामा बालिका इंटर कॉलेज में लॉयन्स क्लब भरथना राधे राधे के तत्वाधान में आयोजित समारोह में क्लब संरक्षक श्रीभगवान पोरवाल,सुबोध दीक्षित एड0,रविन्द्र कुमार मिश्रा,प्रदीप चंद्र पांडेय व सीके शुक्ला द्वारा अध्यक्ष जूली वर्मा,सचिव नवीन पोरवाल विक्की व कोषाध्यक्ष शरद दीक्षित आदि की मौजूदगी में नवगठित क्लब के कार्यो व उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यो व सेवा का संकल्प लिया गया,साथ में सभी पदाधिकारियो व सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
समारोह में डॉ रमाकांत रावत, डॉ रजनी रावत,संदीप चौधरी सीपू, डॉ समीर पांडेय आदि की विशिष्ठ मौजूदगी में मातृ शक्ति वस्त्र अलंकरण के दौरान दस महिलाओं जिसमे उपासना देवी,सुशीला देवी,पुष्प देवी,सोनी माथुर,लाडली देवी,रजनी देवी,मंजू,सुनीता देवी व शकुंतला देवी को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान भानु प्रताप वर्मा,सुशांत उपाध्याय,नीरजा पांडेय,कुलदीप त्रिपाठी,मिथलेश शुक्ला,साधना मिश्रा, राधा दीक्षित,गोविंद वर्मा,अनिल पोरवाल आदि की मौजूदगी रही।समारोह का संचालन रविन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर