October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

भरथना इटावा 4 अगस्त* विधायक सावित्री कठेरिया कल बांटेगी निशुल्क अनाज

भरथना इटावा 4 अगस्त*

विधायक सावित्री कठेरिया कल बांटेगी निशुल्क अनाज

कल दिनांक 5 ,8,2021 को सावित्री कठेरिया माननीय विधायका भरथना के द्वारा क्रय विक्रय समिति बालूगंज भरथना माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2021 को प्रस्तावित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के संबंध में स्थल की जांच करते हुए श्री हेम सिंह जी उप जिला अधिकारी अधिकारी भरथना असाटी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना श्री राम आसरे कमल, सप्लाई इस्पेक्टर विवेक कुमार, पालिका कर्मी सफाई प्रभारी राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह रावत, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, रम्मू वर्मा,आनंद श्रीवास्तव, विश्वनाथ यादव, सुमित, अन्य कर्मचारी व नगर के सभी डीलर, की उपस्थिति रही

भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक