भरथना इटावा 26 अक्टूबर* कॉंग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कमला वर्मा आमलोगों की समास्यायें व शिकायतों से रूबरू हुई।
नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर एवं गिहार नगर में आयोजित गोष्ठी में कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कमला वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध का ग्राफ बढ़ा है,महंगाई चरम पर है। इस दौरान कई महिलाओं ने उन्हें पानी सड़क आदि की समस्या बताई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह, शरवरी बेगम नगर अध्यक्ष, जवून देवी निशा एवं संध्या कठेरिया आदि मौजूद रही।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कन्नौज8अगस्त25*गौ वध के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….