भरथना इटावा 21 अगस्त*
पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये जयोत्री एकेडमी में 300 फलौ छायादार पेड़ों का किया गया
वृक्षारोपड़
संत निरंकारी मिशन द्वारा भरथना के तत्वाधान में 21 अगस्त 2021 दिन शनिवार को जयोत्री एकेडमी विद्यालय के संस्थापक व नगरपालिका भरथना के पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, डायरेक्टर नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा की मौजूदगी में आयोजित पौधारोपड़ का कार्यक्रम के दौरान 300 फल, छायादार, औषधि, सजावट वाले पौधों का रोपड़ किया गया। 300 पौधा की आगामी तीन वर्ष तक पानी, खाद, मिट्टी, रखरखाव आदि देखरेख संत निरंकारी मिशन के पदाधिकारी भरथना शाखा के मुखिया गौरव पांडेय, सेवादल संचालक, गिरधारीलाल लखवानी की देखरेख में की जायेगी।
विद्यालय के संस्थापक ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें शुद्ध आक्सीजन, फल, फूल, औषधि, ईंधन प्राप्त होता है। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये वृक्षारोपड़ किया जैसे- आम, अमरूद, पीपल, पपीता, गुलाब, नीम, तुलसी, जामुन, आवंला आदि अनेक फल व छायादार प्रजातियो के बारे में बताया। 300 फलों को छायादार पौधों का रोपड़ किया गया। संत निरंकारी महिला सेवा दल सदस्य डिम्पल लखवानी, रानी, उमा लखवानी, तृप्ति, भारती, वृद्धि, माधुरी, कीर्ति व संत निरंकारी पुरुष सेवा दल सदस्य गौरव, रामवीर, आशीष, साहिल, विकाश, रोहित, करन आदि का विशेष योगदान रहा।
धन्यवाद।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा