December 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 2 अगस्त* कृषि कानून वापस होने तक एवं संविधान व देश बचाओ के नारे के साथ 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

भरथना इटावा 2 अगस्त* कृषि कानून वापस होने तक एवं संविधान व देश बचाओ के नारे के साथ 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

भरथना इटावा 2 अगस्त*

कृषि कानून वापस होने तक एवं संविधान व देश बचाओ के नारे के साथ 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के एलान के साथ सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भरथना की लोकल कमेटी का पाँचवाँ सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

नगर क्षेत्र अंतर्गत जय वाटिका में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए माकपा राज्य सचिव मण्डल के सदस्य का0 मुकुट सिंह ने कहा कि आज केवल खेती किसानी ही नहीं बल्कि इस देश की मेहनतकश जनता के आगे गम्भीर संकट खड़े हो गये हैं, केन्द्र सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों के कारण मंहगाई आसमान छू रही है, दैनिक उपयोग की वस्तुओ, गैस, डीजल, पैट्रोल आम आदमी की पहुँच से दूर होता जा रहा है, कोरोना महामारी में मृत लोगों की मौत के आकंडे छिपाकर सरकार बेशर्मी से खुद ही अपनी पीठ ठोंक रही है। माकपा नेता ने जनता को जागरूक करते हुए मौजूदा संकटों के खिलाफ व्यापक एकता कायम करते हुए लगातार जुझारू आन्दोलन चलाने,सौहार्द और भाईचारे को और मजबूत करने, स्थानीय समस्याओं पर आन्दोलन खड़ा करने की अपील की।

मंत्री अनिल दीक्षित ने भरथना तहसील में पार्टी को और मजबूती के साथ संघर्षशील बनाने पर बल दिया। पार्टी जिला मंत्री का0 नाथूराम यादव ने साम्प्रदायिकता को भडका कर सत्ता में आयी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में गाँव गाँव में संगठित होने की अपील की।

सर्वसम्मति से का रामप्रकाश गुप्ता को मंत्री व अनिल दीक्षित, इतवारीलाल, आपेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह यादव को लोकल कमेटी में चुना गया। अध्यक्षता कर रहे का0 रामप्रकाश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

फ़ोटो

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.