भरथना इटावा 1 अगस्त*
बिजली करंट की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत से आक्रोशित लोगो ने मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर मोहल्ले में विधुत पोल लगाए जाने की मांग की सूचना पर पुलिस भी पहुची,एसडीएम व विधुत अधिकारियों के आश्वासन पर एक घंटे के बाद जाम खोला गया।
नगर क्षेत्र का अंतर्गत मोहल्ला मोतीगंज में रविवार की शाम करीब 5 बजे आक्रोशित कई महिलाओं सहित अन्य लोगो ने आकर मार्ग अवरुद्ध कर मोहल्ले में विधुत पोल लगाए जाने की मांग करने लगे, आक्रोशित लोगों का कहना है कि गणेश मिल कॉलोनी की नई बस्ती में करीब 60 से अधिक विधुत कनेक्शन धारकों के बाबजूद विधुत पोल नही लगाए गए,जबकि कई बार विधुत विभाग को विधुत पोल लगाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए।
लगभग आधा घंटे तक घटनाक्रम के दौरान एसएसआई दीपक कुमार भी मौके पर पहुचे और लोगो का समझाने का प्रयास किया,मगर आक्रोशित लोगों ने मोहल्ले में विधुत पोल की मांग पर अड़े रहे, बाद में मौके पर पहुचे भाजपा सभासद हरिओम दुबे,सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल व त्रिलोकी पोरवाल की मौजूदगी में विधुत एक्सईएन इटावा सहित एसडीएम हेम सिंह द्वारा फ़ोन वार्ता के दौरान 15 दिन में विधुत पोल लगाए जाने आश्वासन पर जाम खोल दिया गया जिससे यातायात सुचारू हो सका।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कानपुर30सितम्बर23* सेवानिवृत्ति पर सूचना विभाग के कर्मचारी को दी गयी भावभीनी विदाई-*
नई दिल्ली30सितम्बर23*पोस्टकार्ड ने पूरा किया 154 साल का सफर : 1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड*
शामली30सितम्बर23*दिन दहाड़े सरे बाजार नव युवक को चाकुओं से गोदा*