भदोही04फरवरी* नवदिवसीय कथा आयोजन के आज तीसरे दिन शिवजी विवाह का सविस्तार
साऊपुर स्थित डीह बाबा धाम पर नवदिवसीय कथा आयोजन के आज तीसरे दिन शिवजी विवाह का सविस्तार प्रवचन देकर मानस मर्मज्ञ श्री शयमल जी महाराज जी ने सब को भाव विभोर करते हुए जनमानस को शिव जी के आडंबर बिहीन ब्याह को ब्रह्मांड के सबसे बडे ब्याह की तरह समाज में ब्याह में ब्याप्त आडंबर से परे होने की नसीहत दी।
जहाँ सम्मानित ग्रामीण व क्षेत्रीय बंधुओं में गायत्री प्रसाद दुबे,उत्तम दूबे, मैनेजर शुक्ला ,उग्रसेन सिंह,पारसनाथ पटेल,राजितराम पटेल,,जितेंद्र बहादुर,लालमणि दूबे,,चंद्रशेखर दुबे,रामजी सरोज,नरेंद्र दूबे,चंद्रशेखर दूबे, धीरेंद्र दूबे आदि प्रमुख श्रोताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*शादी अनुदान योजना से हजारों दिव्यांग दंपतियों को मिल रहा सम्मान और सहयोग*
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*