February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ब्रेकिंग न्यूज़ दिबियापुर औरैया16जनवरी25*जिलाधिकारी औरैया का भगवान दत्तात्रेय मंदिर हरतौली सूखमपुर का औचक निरीक्षण*

ब्रेकिंग न्यूज़ दिबियापुर औरैया16जनवरी25*जिलाधिकारी औरैया का भगवान दत्तात्रेय मंदिर हरतौली सूखमपुर का औचक निरीक्षण*

ब्रेकिंग न्यूज़

दिबियापुर औरैया16जनवरी25*जिलाधिकारी औरैया का भगवान दत्तात्रेय मंदिर हरतौली सूखमपुर का औचक निरीक्षण*

जिलाधिकारी औरैया ने भगवान दत्तात्रेय मंदिर सुखमपुर हरतौली का औचक निरीक्षण किया गौर तलब है भगवान दत्तात्रेय मंदिर में करीब 45 बीघा जमीन लगी है लेकिन भू माफिया उस पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं और मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है मंदिर में आये दिन चोरी होती है विगत बरसो में भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी हुई भगवान दत्तात्रेय का अष्टधातु का त्रिशूल भगवान कृष्ण की बांसुरी व मुकुट चोर चोरी कर ले गए इसके पहले भगवान कृष्ण की मूर्ति खंडित की गई थी अभी कल और परसों की रात में एक बार चोरों ने फिर उत्पात मचाया बाबाजी की साइकिल इनवर्टर और बैटरी, पानी पीने का हैंड पाइप चोर उखाड़ कर ले गए कई ताले तोड़ दिए और मंदिर का बेशकीमती सामान चोरी कर लिया जिसकी शिकायत तीन क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने मिलकर जिलाधिकारी औरैया से की थी जिसमें सुखमपुर के प्रधान सुनील कुमार हरतौली के प्रधान प्रदीप उर्फ पिंटू यादव अमौआहार के प्रधान विनय यादव अखिल भारती ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी जिला अध्यक्ष गिरीश तिवारी जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी बृजभूषण तिवारी अंकित अग्निहोत्री शिवनारायण और छोटे लाल यादव गोपाल तिवारी शिवम तिवारी कौशल तिवारी हरिकिशन चक्रवर्ती संजू बेरिया संजय बेरिया मुकेश बेरिया जीवन बेरिया राजू बेरिया अशोक दोहरे सोनू सविता जगदीश अग्निहोत्री दीपू यादव मुलायम यादव नागा बाबा सोमनाथ आज सैकड़ों क्षेत्र लोगों ने जिलाधिकारी औरैया से शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी औरैया ने मंदिर का औचक निरिक्षण किया और मंदिर को भू माफियाओं से मुक्त कराके सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही सभी क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी औरैया की भूरि भूरि प्रशंशा की रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.