बेतिया25फरवरी25*ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,कुछ लड़कियां निकली गर्भवती.
🆚ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,कुछ लड़कियां निकली गर्भवती…16 किशोरियों में से दो को उनकी अपनी मां ने ही गिरोह बेचा… डांस + सेक्स पैकेज होता था तय
बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा जो ऑर्केस्ट्रा के नाम पर सेक्स रैकेट चला रहा था। विवाह व् अन्य फंक्शन में लड़कियों को डांस के नाम पर भेजा जाता। 2 घंटे डांस के बाद लड़के उनके कमरों में घुसकर उनकी अस्मत लूट लेते। ऑर्केस्ट्रा स्वामी पहले ही डांस + सेक्स पैकेज की धनराशि वसूल लेता था। मिशन मुक्ति फाउंडेशन नाम की संस्था ने 16 लड़कियों को मुक्त कराया। खुद ऑर्केस्ट्रा संचालक भी इन लड़कियों को हवस का शिकार बनाते थे।
14 लड़कियां पश्चिम बंगाल और दो नेपाल की रहने वाली हैं। इन लड़कियों को नौतन, बैरिया और जगदीशपुर से बरामद किया गया है।
#Bihar
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*