बिजनौर6अक्टूबर24*स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन
नजीबाबाद। आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला गया। हिंदूवादी संगठनों द्वारा नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचालन का स्वागत किया गया। एमडीएस इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने अनुशासन का परिचय देते आरएसएस के संस्थापक केशवराव बलिराम हेडगेवार और भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर और ध्वज वंदन के साथ उन्हें नमन किया गया। पथ संचलन एमडीएस स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो को होते हुए एमडीएस स्कूल पर पहुंचकर संपन्न हुआ। छोटे-छोटे स्वयंसेवक व आर एस एस बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। पथ संचलन में बैंड की धुन के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वयंसेवक चल रहे थे, जिसे देखने के लिए सैकडों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। पथ संचलन के समापन पर संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक विषयों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति काफी गौरवपूर्ण रही है जिसके बारे में हमें अपने बच्चों को जानकारी देनी चाहिए तथा उन्होंने युवाओं को राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति से जोड़ने व संस्कारवान बनने का आह्वान किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पथ संचलन में श्रीमान क्रांति विभाग प्रचारक बिजनौर, सुधांशु अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष, हेमंत अग्रवाल नगर संचालक, आदित्य अग्रवाल, द्रविड़, बिट्टू भटनागर, विशाल खन्ना, तरुण राजपूत, मलखान सिंह, तरुण अग्रवाल, विवेक शर्मा, अंकित राजपूत, नकुल, आशीष, गौरव, परविंदर, ईशम सिंह, नमन, शोभित आदि रहे।
More Stories
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण