बिजनौर06मई25*दुश्मन के हवाई हमले से बचने के लिए बिजनौर वासी भी रहे तैयार*
*कल पूर्वान्ह 11:00 बजे मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा*
बिजनौर 06 मई, 2025ः- जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज शाम 5:30 बजे कलेक्ट स्थित महात्मा विदुर सभागार में दुश्मन द्वारा हवाई हमले से सुरक्षित रखने के लिए कल होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारीयों का जायजा लिया गया।
उन्होंने बताया कि हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, अस्पतालों में कल 07 मई, 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, वित्त एवं राजस्व, न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण तथा पूर्वी, सभी उप जिलाधिकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।