बाराबंकी30नवम्बर24*महादेवा महोत्सव में स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
– विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के दूसरे दिन का सांस्कृतिक मंच स्कूली बच्चों के नाम रहा। विभिन्न स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, देश गीत तथा नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कांति महाविद्यालय अमराई, सूरतगंज के द्वारा स्वागत गीत व पैरोडी डांस गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी रामनगर के विद्यार्थी आयुष, कृत्यांश, शिवा, सारांश, सज्जाद, सैफ, आयुष्मान, अभय और सुभाष ने देश गीत करहर मैदान फतेह का प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों का मन मोह लिया। एसबीपीएम विद्यालय के विद्यार्थियों ने हर हर शिव शिव बम बम गीत प्रस्तुत किया। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय के अक्षत कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय सिरकौली द्वारा महादेवा इतिहास पर स्पीच दिया गया। इसके बाद संदीप सिंह प्राथमिक विद्यालय कटियारा, पूनम त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय किन्हौली, मृदुलिमा पाठक प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चाचूसराय, अनुराधा मौर्य प्राथमिक विद्यालय साधारणपुर, ऋषि यादव प्राथमिक विद्यालय महंगूपुर, राघवेंद्र सुमन प्राथमिक विद्यालय किन्हौली और प्राथमिक विद्यालय कटियारा के बच्चों द्वारा घर की रोशनी नामक विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। देवराज गौतम प्राथमिक विद्यालय सिरकौली ने भांगड़ा बजाकर स्वागत किया। नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर व प्राथमिक शिक्षा संघ जिला महामंत्री उमानाथ मिश्रा द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर एसबीपीएम स्कूल के प्रबंधक संतोष तिवारी, गायत्री स्कूल के कोऑर्डिनेटर प्रखर तिवारी, कांति महाविद्यालय से सौरभ मिश्रा, स्नेहा मिश्रा, सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा क्षेत्रीय संभ्रांत जन मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।