बाँदा 20 दिसम्बर 25*छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आम-जनमानस को किया जागरूक
यूपीआजतक न्यूज चैनल बांदा से ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बाँदा **आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बांदा शहर क्षेत्र के कचहरी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आम-जनमानस को किया गया जागरूक ।*
*अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से कराया गया अवगत साथ ही छात्राओं को प्रशस्ति देकर किया गया सम्मानित ।*
*बांदा से-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु किए जा रहे अभियानों/कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 20.12.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज के नेतृत्व में बांदा शहर के कचहरी चौराहे पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन करने तथा दुसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया । छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रुप से लगाने, ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय फोन से बात न करने तथा वाहन चलाते समय से लेन ड्राइव के नियमों का पालन करने आदि के संबंध में जागरुक किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा छात्राओं व आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी को यातायात नियमो का पालन करना चाहिए, वर्तमान में ठंड व कोहरे के मौसम में अनावश्यक रुप से वाहनों का प्रयोग करने से बचे या कोहरे छटने का इन्तजार करे, वाहन चलाते समय गति को कम से कम रखे, आगे चल रहे वाहनों से पर्याप्त/सुरक्षित दूरी बनाकर रखे, अचनाक ब्रेक ना लगाए, इंडिकेटर का सही उपयोग करने आदि के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अन्त में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..