बहराइच23जनवरी24*भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगो को मिष्ठान के साथ छोले चावल वितरित किए।
बहराइच के बिकास खंड तेजवापुर के गांव सिसईहैदर मे रामादल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार चोबे ने सिसईहैदर मे श्री राम प्रांण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज दिनांक 22/01/2024 को अपने आवास पर लोगों को मिष्ठान के साथ साथ छोले और चावल खा कर लोग प्रशन्न हुए चोबे के इस सानदार कार्यक्रम की सराहना क्षेत्र के कई जगहों पर हो रही हैं लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहला कार्यक्रम की हजारों की संख्या में लोगों ने खाने व मिष्ठान का लुप्त उठाया है लोगों ने बताया कि.श्री राम प्रांण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मे श्री अभिषेक कुमार चोबे ने दिल खोल कर भगवान राम के प्रांण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कराया है
More Stories
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के आंखों को मिली रोशनी*
हरदोई22जुलाई25*पिहानी में अवैध डबल डेकर बसों का संचालन जारीः
भागलपुर22जुलाई25*एएसडी मतदाता का डाटा पुनः होगा सत्यापित*डीएम ने सभी इआरओ को दिए निर्देश*