बहराइच15मई*धारदार हथियार से सांड घायल।
फोटो 01
बाबागंज बहराइच। बाबागंज में एक सांड को किसी ने धारदार हथियार से मार दिया। लोग देख भी रहे थे। किसी को दया नही आई। कस्बा बाबागंज मस्जिद के समीप सड़क पर एक घायल सांड कराहता घूम रहा था। दर्द से चिल्ला भी रहा था। लोग बस इतना कहते थे कि हाय किसी निर्दयी ने इसे मार दिया। एनएच 927 पर बाबागंज से रुपईडीहा के बीच छुट्टा जानवर घूमते रहते हैं। वाहनों की चपेट में आने पर किसी का पैर टूट जाता है तो किसी की गर्दन टूट जाती है। और कोई इन्हें मारकर टांग तोड़ देता है। शायद इस सांड की आंख ही चली गयी है।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
युपी आज तक न्यूज़ बहराइच

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह