September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

बहराइच12अगस्त21*फर्जी फूड इंस्पेक्टर/फर्जी पत्रकार, प्रेस कार्ड बनाकर दुकानदारों से अवैध वसूली किए जाने वाले गैंग का भंडाफोड़।

बहराइच12अगस्त21*फर्जी फूड इंस्पेक्टर/फर्जी पत्रकार, प्रेस कार्ड बनाकर दुकानदारों से अवैध वसूली किए जाने वाले गैंग का भंडाफोड़।

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच की थाना पयागपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बहराइच के थाना पयागपुर पुलिस ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर बन दुकानदारों से अवैध वसूली किए जाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के चार शातिर अभियुक्तों को सरगना समेत गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 12 हज़ार नकद राशि व वॉकी टॉकी बरामद हुआ है. वॉकी टॉकी से यह एक दूसरे से बात कर दुकानदारों पर प्रभाव डालते थे।अपर पुलिस अधीक्षक व संजय सिंह ने बताया कि 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. जो फर्जी तरीके से फूड इंस्पेक्टर बन दुकानों से अवैध वसूली करते थे. जिनके पास 12 हज़ार नगद वॉकी टॉकी बरामद किया गया है. यह वॉकी टॉकी से एक दूसरे से बात कर दुकानदारों का प्रभाव डालने का कार्य करते थे। जिसके बाद दुकानदारों से अवैध तरीके से वसूली की जाती थी। बताया जा रहा है इसमें से 2 लोगों ने दो सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल का फर्जी कार्ड जारी कर रखा था। जब पुलिस द्वारा मीडिया संस्थानों के मालिक कहां से बात की गई तो पता चला यह पहले से ही उसमें से निकाले जा चुके हैं।

Taza Khabar