September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

बहराइच08अगस्त21*जयंकर सिंह के जेल से रिहाई के बाद विधानसभा नानपारा के लोगो का जताया आभार

बहराइच08अगस्त21*जयंकर सिंह के जेल से रिहाई के बाद विधानसभा नानपारा के लोगो का जताया आभार

 

बहराइच-नानपारा जयंकर सिंह के भाई देवेंद्र कुमार सिंह को समाजवादी पार्टी से ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए प्रत्यासी घोषित किया था। इनका नामांकन दाखिल कराने हेतु दिनांक 08- 07- 2021 को ब्लाक मुख्यालय बलहा पर सभी समर्थकों सहित जयंकर सिंह भी मौजूद थे। उसी समय भाजपा प्रत्यासी के समर्थकों एवं प्रसासन के मिली भगत से श्री देवेंद्र सिंह का पर्चा दाखिल नही करने दिया जा रहा था। जिस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जयंकर सिंह व जफरुल्ला खां बंटी देवेश चन्द्र मिश्रा एवं पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि धरने पर बैठने की कोशिश की तो प्रसासन सत्ता की तरफदारी करने लगी और भाजपा प्रत्यासी के समर्थकों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। उसके बाद जयंकर सिंह और जफर उल्ला खां को पुलिस प्रसासन ने गिरफ्तार कर लिया था। जयंकर सिंह और बंटी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। जमानत माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा मंजूर करते हुए कल दिनांक 05- 08-2021 को जेल से रिहा किया गया है। जेल से रिहा होने के बाद जयशंकर सिंह ने अपनी जनता से मिलने के लिए गांव गांव और घर घर पहुंच कर लोगों का हालचाल लिया और हर दुख सुख में शामिल रहने का वादा किया जिस पर लोगों ने सिंह जी का साथ देने को कहा और रिहाई के तुरंत बाद लोगों से मिलना जुलना शुरू किया इस पर जनता ने सिंह जी का स्वागत व सम्मान किया।