February 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बस्ती03जनवरी25*तीन बीवियां रखे था शख्स! उदास मन से पहुंचा पुलिस के पास, बोला- 'मेरी पत्नी*****

बस्ती03जनवरी25*तीन बीवियां रखे था शख्स! उदास मन से पहुंचा पुलिस के पास, बोला- ‘मेरी पत्नी*****

बस्ती03जनवरी25*तीन बीवियां रखे था शख्स! उदास मन से पहुंचा पुलिस के पास, बोला- ‘मेरी पत्नी*****

तीन बीवियां रखे था शख्स! उदास मन से पहुंचा पुलिस के पास, बोला- ‘मेरी पत्नी…’ शिकायत सुन SP रह गए सन्न बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप चकरा जाएंगे. पति ने अपनी पत्नी, सिपाही और उस के एक साथी के खिलाफ तहरीर देकर सिपाही पर पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया.वहीं पत्नी ने अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर तीन-तीन लड़कियों से चक्कर और शादी का आरोप लगाया है.फिलहाल आरोपी सिपाही को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दोनों तहरीरों की जांच का आदेश दिया है.

धर्मेश अग्निहोत्री नाम के युवक ने सिपाही गिरजा शंकर वर्मा और अपनी पत्नी के खिलाफ एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का सिपाही के साथ अवैध संबंध चल रहा है. धर्मेश का आरोप है कि सिपाही उसकी पत्नी को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा था तो रस्ते में रोका. इस पर सिपाही ने धमकी देते हुए कहा कि ‘तुम मेरे और राधा के बीच में टांग मत डालना वरना जान से हाथ धो बैठोगे. मेरे साथ सिपाही गिरजा शंकर और उस के साथी वीरू ने मारपीट कर 1750 रुपये भी छीन लिए. मैं डर गया और तत्काल एसओ लालगंज से सिपाही के बारे में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.’ मामले को गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल सिपाही को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं अब धर्मेश को पत्नी राधा अपने पति के खिलाफ खड़ी हो गई है. उसने थाने पर शिकायती पत्र देकर अपने पति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि उस के पति का कई लड़कियों से चक्कर है. उसने तीन-तीन शादियां कर रखी है. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने कानपुर में प्रिय नाम की भी लड़की से शादी कर रखी है. बस्ती में भी एक लड़की को किराए के घर पर शादी कर रखा है जिसकी सूचना पर मैं गांव से बस्ती अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने गई लेकिन पति दूसरी पत्नी के साथ पहले ही फरार हो गया. जब मैं वापस घर जा रही थी तो वीरू और सिपाही गिरजाशंकर रस्ते में मिल गए. रात होने की वजह से उन्होंने मुझे बाइक पर बिठाकर घर छोड़ने का रहे थे, रस्ते में उसके पति और तीन चार साथियों ने बाइक को रोक लिया और मारपीट करने लगे. वीरू के पास रखा एक लाख रुपया भी छीन लिया. सिपाही गिरजा शंकर से भी उसके पति को दोस्ती थी. सिपाही से भी दो लाख उधार लिया था और पैसा वापस नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से उसने गलत आरोप लगाए हैं.

सीओ स्वर्णिम सिंह ने कहा कि मामले को जांच की जा रही है. धर्मेश नाम के युवक ने अपनी पत्नी, सिपाही और उस के एक साथी के खिलाफ तहरीर दिया है. तहरीर के आधार पर तत्काल प्रभाव से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं धर्मेश की पत्नी ने भी थाने पर एक शिकायती पत्र दिया है. दोनों प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई को जाएगी.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.