बनारस 18 अप्रैल 2024* अपना प्रतिनिधि कैसा चुने जनता की सोच।
संवाददाता – बनारस से प्राची राय की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
बनारस 18 अप्रैल 2024* भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। इसमें जनता के द्वारा अपना प्रतिनिधि चुना जाता है.इन्ही चुने हुए प्रतिनिधियों से सरकार बनती है। अब सबसे बड़ी समस्या है कि हम अपना प्रतिनिधि कैसे चुने ।
चुनाव मे महिलाओ मी अपने वोट का सदुपयोग करती है इस विषय पर वाराणसी में महिलाओ से बात किया गया है।
रथयात्रा की नीलिमा ने कहा कि हमें संगठन या पार्टी को महत्व न देकर व्यक्ति को महत्व देना चाहिए। जो अपने क्षेत्र का विकास करे।विजली , साफ सफाई ,शिक्षा . सुरक्षा यातायात नौकरी जैसी जरुरतों का ध्यान दें तभी देश का विकास संभव नही हो सकता ।
कैटोंमेन्ट की किरन सिंह ने कहा ‘आज मुख्य पार्टिया आज चुनावो को जाति और धर्म के आधार पर आकलन लगाकर अपने उम्मीदवार को खड़े करते है। आम नागरिक, उनको अपना समझ कर वोट डालते है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्या वें उनके अपने होते है, इस ओर भी विचार करना होगा। ऐसे व्यक्ति को हम चुने जो धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठ कर सबके विकास का कार्य करे।
निराला नगर की पुनम सिंह ने कहा’ जिनका बैकग्राउंड आपराधिक प्रवृत्ति या माफियाओ का हो उनको नही चुनना चाहिए।ऐसे उम्मीदवार अपने पैसे और दबंगई दिखाकर भ्रमित करते है। कुछ उम्मीदवार शराब या पैसे बंटवा कर वोटो को ख़रीदने का प्रयास करतें है,जिनकी ऐसी सोच होगी क्या वे एक सही उम्मीवार हो सकते है यह आपको निश्चत करना होगा’ ।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा साक्षी राय ने कहा ‘ : ऐसे व्यक्ति को वोट दे जिसकी समाज में स्वच्छ और सम्मानजनक छवि हो । साथ ही उम्मीदवार पढ़े लिखे हो । भ्रष्टाचार में लिप्त उम्मीदवार को वोट न डाले। आइये इस बार के चुनाव में हम अपने अधिकारों का सही प्रयोग करके देश में एक नई रौशनी ला दे जिसमें सबका विकास हो ‘।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम