May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या18अप्रैल24*शार्टसर्किट से लगी आग, किसानों की गेहूं फसल जलकर राख, किसानों में आक्रोश

अयोध्या18अप्रैल24*शार्टसर्किट से लगी आग, किसानों की गेहूं फसल जलकर राख, किसानों में आक्रोश

अब्दुल जब्बार

अयोध्या18अप्रैल24*शार्टसर्किट से लगी आग, किसानों की गेहूं फसल जलकर राख, किसानों में आक्रोश

11 हज़ार वोल्टेज के लटक रहे जर्जर तार के टूटकर गिरने से जली फसल

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरिकपुर गांव के पास ट्यूबवेल के निकट लगे 11 हज़ार वोल्तेज के खेत मे लटक रहे तारों में हुई शार्ट सर्किट से विद्युत तार टूटकर खेत मे गिरने से किसनो की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों का कहना है कि खेत मे काफी दिनों से लटक रहे 11हज़ार वोल्टेज के जर्जर विधुत तारों को बदलने के लिए किसानों ने कई बार की विधुत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की।किसानों ने बताया कि शिकायत के बाद भी काफी दिनों से खेत में लटक रहे जर्जर विधुत तारों को कर्मचारियों की उदासीनता के चलते नहीं बदले जाने कारण शार्ट सर्किट के बाद 11हज़ार वोल्टेज के तार टूटकर गिरने से किसानों की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसानों भारी आक्रोश है।
बुधवार को अचानक तार गिरने से लगी भीषण आग से हुए नुकसान को लेकर गांव निवासी कैलाश उर्फ गुड्डू वर्मा ने बताया कि हमारे खेत मे खड़ी लगभग एक बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से जल गई।उन्होंने बताया विधुत शार्ट सर्किट से लगी आग पर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।मास्टर उजैर अहमद ने बताया की 11 हज़ार वोल्ट की खींची गई लाइन में विधुत विभाग द्दारा लोहे के तार का प्रयोग किया गया है जिससे इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आए दिन कहीं न कहीं लटक रहे तारों से इस तरह घटनाएं घट रही हैं।
ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधि बब्लू खान ने कहा कि विधुत शार्ट सर्किट के कारण तार टूटकर गिरने से जली किसानों की गेहूं की फसल का जो नुकसान हुआ है लेखपाल से आंकलन कराकर तहसील प्रशासन से शीघ्र ही सहायता प्रदान कराए जाने को कहा।

About The Author