July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फिरोजाबाद16फरवरी24*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण ।*

फिरोजाबाद16फरवरी24*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण ।*

फिरोजाबाद16फरवरी24*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण ।*

⏭️ *शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ ।*
⏭️ *अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गयी ड्रिल की कार्यवाही ।*
⏭️ *जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बल्वा ड्रिल का किया गया पूर्वाभ्यास ।*
⏭️ *डॉग स्कॉयड व फील्ड यूनिट को घटनास्थल पर पहुँचकर विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में शुक्रवार परेड़ की सलामी लेकर परेड़ में उपस्थित समस्त कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी । साथ ही जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से बल्वा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न विधवित तरीकों का पूर्वाभ्यास किया गया । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया ।*

*परेड के पश्चात महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द एवं पुलिसकर्मियों के बैरक, बाथरुम, शौचालय का निरीक्षक किया गया एवं साफ सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । साथ ही महोदय द्वारा पुलिस लाइन भोजनालय, आटाचक्की, बारबर शॉप, कैंटीन, व्यायामशाला आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.