फिरोजाबाद14फरवरी24*एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त संजू को अवैध असलहा मय कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।*
*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त संजू को अवैध असलहा मय कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त संजू बघेल को चोरी की मोटरसाइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 109/2024 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर एवं एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित नगला पान सहाय कोटला रोड पुलिया से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त पूर्व में भी कई मुकदमो में जेल जा चुका है । अभियुक्त संजू बघेल उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*
1-संजू बघेल पुत्र ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञानीराम निवासी नगला गडरिया थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 659/2015 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा नियं0 अधि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 933/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 934/2015 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 172/2022 धारा 414 भादवि थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 117/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 344/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0सं0 980/2017 धारा 120बी/395/412 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0सं0 109/2024 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0सं0 110/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं0 471/2023 धारा 323/506 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0सं0 449/2012 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं0 44/2009 धारा 18/20 एसडीपीएस एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
13.मु0अ0सं0 63/2009 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
नगला पान सहाय कोटला रोड पुलिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से दिनांक 14.02.2024
*बरामदगी-*
1.एक अदद मोटरसाइकिल
2.एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 राकेश कुमार गिरी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 402 राजीव कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 895 चतुर्भुज थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7.का0 836 लव प्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
👇👇
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग