June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फिरोजाबाद14फरवरी24*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वाँछित शातिर गैंग लीडर सहित दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।*

फिरोजाबाद14फरवरी24*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वाँछित शातिर गैंग लीडर सहित दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।*

फिरोजाबाद14फरवरी24*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वाँछित शातिर गैंग लीडर सहित दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैंकिंग व तलाश वाँछित / वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 107/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण गैंग लीडर 1.राजकुमार कुशवाह 2.सदस्य-अभय प्रताप उर्फ गुड्डन को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके ऊपर चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज है जो योजनाबद्ध तरीके से आम जनता से लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*
1.(गैंग लीडर) राजकुमार कुशवाह पुत्र नहने सिंह निवासी श्रीराम कालौनी जे0पी0 सीमेन्ट के सामने वाली गली थाना उत्तर,फिरोजाबाद ।
2.सदस्य-अभय प्रताप उर्फ गुड्डन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी शिव कालौनी जलेसर रोड थाना उत्तर,फिरोजाबाद वर्तमान पता श्रीराम कालौनी टंकी वाला रोड थाना उत्तर,फिरोजाबाद ।

*अभियुक्त राजकुमार का आपराधिक इतिहास-*
1.मुअ0सं0 356/22 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मुअ0सं0 361/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 362/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबद ।
4.मुअ0सं0 367/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 107/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

*अभियुक्त अभय प्रताप उर्फ गुड्डन का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 356/22 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मुअ0सं0 361/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मुअ0सं0 362/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 367/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 107/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 836 लव प्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
👇👇

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.