June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14फरवरी24*नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने एवं मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु गठित मानीटरिंग कमेटी की बैठक की गई

कानपुर14फरवरी24*नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने एवं मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु गठित मानीटरिंग कमेटी की बैठक की गई

कानपुर14फरवरी24*नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने एवं मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु गठित मानीटरिंग कमेटी की बैठक की गई

जिलाधिकारी अपडेट 14 फरवरी 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन, अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तर पर अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं व सभी पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने एवं मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु गठित मानीटरिंग कमेटी (District Monotoring Committee on Accessible Election (DMCAE) } द्वारा दिव्यांग जिला मानीटरिंग कमेटी की बैठक आहूत की गयी ।
बैठक में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए :-
• जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दिव्यांगजन के लिए कार्य कर रही संस्थाओं के साथ पृथक से बैठक कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए ।
• समिति के नामित सचिव/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कानपुर नगर को निर्देशित करते हुए कहाकि दिव्यांगजन के कल्याण हेतु कार्य करने वाली जनपद की समस्त सस्थाओं / संगठनों के साथ समन्वय बैठक करते हुए मतदाता सूची में दिव्यांगजनों की टैगिग हेतु सहयोग प्राप्त करते हुए मतदाता जागरूक कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाए ।
• साथ ही समस्त मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों के वांछित आवश्यक सुविधायें समस्त प्रकार की सुविधाएं समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
• समस्त ई०आर०ओ० को निर्देशित किया गया कि वह बी०एल०ओ० के द्वारा मतदाता सूची में पुनः सर्वे कराते हुए दिव्यांगजन मतदाताओं की मैपिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन जिन मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक हो तो उनकी संख्या के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्या०)/ नोडल अधिकारी स्वीप, श्री आवेश खान, अपर नगर आयुक्त, प्रथम, नगर निगम, कानपुर (सदस्य), डा० रमित रस्तोगी, ए०सी०एम०ओ०कानपुर नगर, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर (सदस्य), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर (सदस्य), जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कानपुर नगर (सदस्य सचिव) जिला समाज कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर (सदस्य) के प्रतिनिधि, श्री अनुपम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, ALIMCO जी०टी०रोड नारामऊ, कानपुर नगर के प्रतिनिधि, श्री इन्द्रजीत सिंह, प्रधानाचार्य, अन्ध विद्यालय, नेहरू नगर, कानपुर नगर (सदस्य), श्रीमती रूमा चतुर्वेदी, निदेशक, पुष्पा खन्ना मेमोरियल 3, ए/161 आजाद नगर कानपुर नगर (सदस्य) उपस्थित हुए।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.