फतेहपुर29अक्टूबर23*फतेहपुर कोतवाली में सिपाही भिड़े, चाकूबाजी*
*खागा। कोतवाली की बैरक में शनिवार को नींद में खलल डालने पर दो सिपाही भिड़ गए। एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया। अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। दोनों को चोट लगी है।*
*कोतवाली में तैनात सिपाही चंद्रभान यादव और नीरज यादव ने शुक्रवार की रात को नाइट ड्यूटी की थी। दिन में दोनों लोग बैरक में आराम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब शाम चार बजे नीरज यादव बैरक में आराम कर रहा था। किसी काम से चंद्रभान बैरक पर लौटा। उसने झटके से दरवाजे खोलकर कमरे में पहुंचा। नीरज की नींद खुल गई।*
*इसी बात पर दोनों में मारपीट होने लगी। कुछ देर बाद ही डंडा और चाकू से हमला करने लगे। नीरज व चंद्रभान को चोटें लगीं। सीएचसी हरदों से चंद्रभान को रेफर किया। विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखापढ़ी की गई है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बैरिक में आराम करने के दौरान असुविधा होने पर दोनों के बीच विवाद हुआ है। अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी*
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*