July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज29अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की बड़ी खबरें

प्रयागराज29अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की बड़ी खबरें

प्रयागराज29अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की बड़ी खबरें

[29/04, 6:49 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-29.04.2024*
*थाना कोरांव पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध वीएम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त मेजा। रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भारतीया के कुशल नेतृत्व में स्थित पुलिस टीम द्वारा थाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0 97/2024 धारा 363/366/506/427 भा0द0वि0 का वांछित अभियुक्त हरिओम पाण्डेय पुत्र हरिशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम शुक्लपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को थाना कोरांव पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भोगन मोड थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
हरिओम पाण्डेय पुत्र हरिशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम शुक्लपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 18 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 97/2024 धारा 363/366/506/427 भा0द0वि0 थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 राम प्रवेश सिंह, थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.हे0का0 सतीश कुमार सिंह, थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[29/04, 6:49 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-29.04.2024*
*थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 अवैध देशी बम बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती केवनिर्देश के क्रम में एसीपी सोराव जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-29.04.2024 को अभियुक्त गुलजार पुत्र नवाब अली निवासी मेहदियाबाग लालगोपालगंज थाना नबाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत लालगोपालगंज स्थित कठौवा पुल के पास से 03 अवैध देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-142/24 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
गुलजार पुत्र नवाब अली निवासी मेहदियाबाग लालगोपालगंज थाना नबाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-142/24 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त गुलजार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-372/21 धारा-411/413/419/420 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-167/23 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-142/24 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
03 अवैध देशी बम ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 शरद सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. प्रशि0 उ0नि0 राजन पाल, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 प्रदीप दुबे, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

*दिनांक-29.04.2024*
*दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त थाना खीरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा विवेक कुमार यादव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना खीरी में पंजीकृत मु0अ0सं0 68/24 धारा 498A/504/304B भा0द0वि0 व 3/4 DP ACT का वांछित अभियुक्त अखिलेश शुक्ला पुत्र लालजी शुक्ला निवासी नीबी लेड़ियारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 29.04.2024 को थाना खीरी पुलिस द्वारा लेड़ियारी मंडी तिराहा थाना क्षेत्र खीरी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अखिलेश शुक्ला पुत्र लालजी शुक्ला निवासी नीबी लेड़ियारी थाना खीरी प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 68/24 धारा 498A/504/304B भा0द0वि0 व 3/4 DP ACT थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.SHO आशीष सिंह थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 धीरज सिंह थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 प्रियंका रावत थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 अमन सिंह राजावत थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[29/04, 6:49 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-29.04.2024*
*थाना झूंसी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त (फर्जी दरोगा) गिरफ्तार, कब्जे से उ0प्र0 पुलिस का कूट रचित 01 परिचय पत्र, 03 पैन कार्ड, 120/- रूपये नकद व 01 मोटर साइकिल बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी विमल किशोर मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व मेंथाना झूंसी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.04.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम तुलसीपट्टी थाना कोईरौना जनपद सन्त रविदास नगर भदोही उ0प्र0 को त्रिवेणीपुरम खाली मैदान थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उ0प्र0 पुलिस का कूट रचित 01 परिचय पत्र, 03 पैन कार्ड, 120/- रूपये नकद व 01 मोटर साइकिल रजि0 नं0- UP66Y9734 बरामद किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 162/2024 धारा- 171/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैंने सरकारी नौकरी पाने का बहुत प्रयास किया लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी, तो मैने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पद का फर्जी परिचय पत्र व वर्दी बनवा ली । मैं लोगों को अपना परिचय पत्र दिखाकर उन्हें झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने व अन्य काम करवाने के नाम पर उनसे पैसे ठग लेता हूं तथा उनसे अपना जीवन यापन करता हूं ।
विदित हो कि अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त द्वारा इससे पूर्व थाना झूंसी क्षेत्रान्तर्गत देवनगर निवासिनी 01 महिला को झांसे में लेकर शस्त्र का लाइसेन्स बनवाने व गन दिलाने के नाम पर उनसे 1,35,000/- रू0 ठग लिये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 95/2024 धारा- 419/420/406/506 भा0द0सं0 पंजीकृत है । पुनः दिनांक 28.04.2024 को अभियुक्त द्वारा वादिनी मुकदमा के घर जाकर मुकदमा वापस लेने हेतु धमकाया गया, जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा के पति की तहरीर के आधार पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 161/2024 धारा- 506 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
दिलीप कुमार शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम तुलसीपट्टी थाना कोईरौना जनपद सन्त रविदास नगर भदोही उ0प्र0, उम्र 38 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 162/2024 धारा- 171/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1. मु0अ0सं0- 95/2024 धारा- 419/420/406/506 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0- 161/2024 धारा- 506 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
उ0प्र0 पुलिस का कूट रचित 01 परिचय पत्र, 03 पैन कार्ड, 120/- रूपये नकद व 01 मोटर साइकिल रजि0 नं0- UP66Y9734
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक अनूप सरोज SOG प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 आशीष कुमार चौबे, SOG प्रभारी नगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. व0उ0नि0 जग नारायण, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 नवीन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रहिमापुर, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 मनोज सिंह, SOG कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 विनोद दुबे, हे0का0 राकेश दुबे, हे0का0 अखिलेश राय, हे0का0 रविदेव यादव, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 पीयूष बाजपेयी, का0 देवर्षि दिवाकर, का0 सुशील कुमार, हे0का0 चालक मनोज सिंह SOG कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 जितेन्द्र यादव व का0 दीपचन्द्र पाल, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

29/04, 6:49 pm] +91 94153 95024: *दिनांक -29.04.2024*
*थाना माण्डा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मांडा शैलेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना माण्डा पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायाधिकारी अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालय कक्ष सं0- 03 प्रयागराज के केश सं0 45/18 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र स्व0 धनन्जय सिंह निवासी ग्राम बादपुर पो0 बादपुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 29.04.2024 को थाना माण्डा पुलिस द्वारा ग्राम बादपुर थाना क्षेत्र माण्डा से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-*
विक्रम सिंह पुत्र स्व0 धनन्जय सिंह निवासी ग्राम बादपुर पो0 बादपुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष ।
*सम्बन्धित वारण्ट का विवरण-*
केश सं0 45/18 धारा 128 सीआरपीसी, माननीय न्यायाधिकारी अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालय कक्ष सं0- 03 प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 शशि प्रकाश यादवथाना माण्डा कमिश्रेट प्रयागराज।
2.उ0नि0 ओमप्रकाश यादवथाना माण्डा कमिश्रेट प्रयागराज।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम। प्रवीण कुमार। द्विवेदी एडवोकेट।
[29/04, 6:49 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-29.04.2024*
*थाना झूंसी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 01 मोबाइल फोन व 510/- रू0 नकद बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपयुक्त नगर दीपक भूकर के निवेश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी विमल कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष झूसी उपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 160/2024 धारा 392/323/506 भा0द0सं0 में वांछित अभियुक्तों 1. गुणाकेश शुक्ला उर्फ विधायक शुक्ला पुत्र रामचन्द्र शुक्ला निवासी नेवादा ब्लाक मीरापुर गन्धोही, थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी हाल पता- पुरानी झूंसी कोहना, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 2. अंकुश पुत्र बलस्टर निवासी अल्लापुर थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज हाल पता- गल्ला मण्डी झोपड़ पट्टी, थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29.04.2024 को पानी की टंकी से समुद्रकूप बहद पुरानी झूंसी थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का 01 मोबाइल फोन (वन प्लस) व 510/- रूपये नकद बरामद किये गये । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. गुणाकेश शुक्ला उर्फ विधायक शुक्ला पुत्र रामचन्द्र शुक्ला निवासी नेवादा ब्लाक मीरापुर गन्धोही, थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी हाल पता- पुरानी झूंसी कोहना, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. अंकुश पुत्र बलस्टर निवासी अल्लापुर थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज हाल पता- गल्ला मण्डी झोपड़ पट्टी, थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 160/2024 धारा 392/323/506/411 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01 मोबाइल फोन (वन प्लस) IMEI (1) 869922065469392 (2) 869922065469384 व
510/- रू0 नकद
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 कपिल कुमार चौकी प्रभारी छतनाग, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 प्रशिक्षु सुनील कुमार, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 संजय सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अनिल कुमार, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज । अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा पप्रहरी समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं अरुण कुमार द्विवेदी
[29/04, 6:49 pm] +91 94153 95024: *दिनांक- 29.04.2024*
*थाना करैली पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करैली अमरनाथ राय के कुशल नेतृत्व मेंथाना करैली पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय ACJM- 07 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW अ0सं0- 184/2013 अन्तर्गत धारा- 354ए/506 भा0द0वि0 व 3(1)10 SC/ST एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त बाढ़ू पुत्र स्व0 सुखचमन निवासी मंगताना बेनीगंज थाना करैली प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29.04.2024 को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-*
बाढू पुत्र स्व0 सुखचमन निवासी मंगताना बेनीगंज थाना करैली प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
*सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू वारण्ट का विवरण-*
मा0 न्यायालय ACJM- 07 इलाहाबाद अ0सं0- 184/2013 अन्तर्गत धारा- 354ए/506 भा0द0वि0 व 3(1)10 SC/ST एक्ट थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 बनवारी लाल, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.प्रशिक्षु उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज । अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशापुरी समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं अरुण कुमार द्विवेदी।
[29/04, 7:22 pm] +91 81156 50600: *सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के अटसराय अंडर रेल पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे सर्विस लाइन पर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

घटनाक्रम के मुताबिक संजीत कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र इंद्रबली निवासी अइमापुर शाखा थाना सैनी काफी समय से महाराष्ट्र के पुणे शहर में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं आज सोमवार संजीत कुमार ने परिवार को सूचना दिया कि वह आ रहा है तो उसे लेने के लिए मोटरसाइकिल से चचेरा भाई मनजीत सैनी बस स्टॉप गया था वहां से दोनों युवक मोटरसाइकिल से रेलवे लाइन किनारे सर्विस लाइन पकड़कर अटसराय अंडर पुल के पास पहुंचे तभी अज्ञात कारण से मोटरसाइकिल पर बैठा संजीत अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया संजीत गंभीर घायल था मंजीत की सूचना से पहुंचे परिजन घायल संजीत को नजदीकी अस्पताल सिराथू ले जा रहे थे लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है वहीं कमाऊ पूत की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.