प्रयागराज25जनवरी25*अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
🛑तीर्थराज प्रयाग में आज पूज्य संतजन एवं धर्माचार्यों के पावन सान्निध्य में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जब हम संत एक साथ मिलते हैं तो ऐसे मिलते हैं जैसे ‘गुरु भाई’ मिल रहे हों, आपस में कोई भेद नहीं होता। पूर्ण विश्वास है कि महाकुम्भ के संदेश को हम हर सनातन धर्मावलम्बी के घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
आयोजन से जुड़े सभी पूज्य संतजन, महामंडलेश्वर एवं योगेश्वर गण के प्रति हृदय से आभार व अभिनंदन!
*योगी आदित्यनाथ*
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,