प्रयागराज25अक्टूबर*किसान पंचायत को सफल बनाएं किसान राजू चौबे –
किसानों के समस्याओं पर होगा मंथन – राजेश पांडे-
कोरांव प्रयागराज। तहसील क्षेत्र कोरांव के अंतर्गत बहरैचा , बघोल में भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा किसान पंचायत का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जायेगा । जिसको सफल करने के लिए किसान संगठन के पदाधिकारियों ने गांव – गांव जाकर किसानों से जनसंपर्क करते हुए देखे गए , और कार्यक्रम में पहुंचने की अपील भी क्षेत्रीय किसानों से की गई। इसी दौरान बहरैइचा गौसाला का निरीक्षण भी किया गया तथा कौदी बिहार बस्ती में नुक्कड़ सभा कर पंचायत को सफल करने की अपील करते हुए जिला अध्यक्ष राजू चौबे ने कहा कि , हम सभी किसान मजदूर एक होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक मंच पर संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों तथा सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य किया जा सके । वही महिलाओं का नेतृत्व करते हुए पूजा मिश्रा महिलाओं से भारी संख्या में पहुंचने की बात कही नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों ने क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में संगठन के पदाधिकारियों को प्रमुखता से अवगत कराते हुए चर्चित किसान नेता राजेश पांडेय ने किसानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मुद्दा आपका संघर्ष हमारा होगा संविधान में लिखित जनता के हित व अधिकार को सरकार से छीनने का काम करेगी भारतीय किसान यूनियन भानु और जनता का अधिकार जनता को मिलेगा। जनसंपर्क में प्रमुख रूप से मंडल सचिव प्रकाश सिंह पटेल , युवा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे , कामता यादव , ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज शुक्ला, अमित पांडे , प्रधान बहरैचा शंकर दयाल तिवारी , बबलू आदि लोग उपस्थित
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें