प्रयागराज24फरवरी25*फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार,कैटरीना कैफ, सोनाली बेंद्रे ने लगाई महाकुंभ में डुबकी*
महाकुंभ में देश-विदेश के करीब 62 करोड़ लोग अब तक डुबकी लगा चुके हैं। कई बड़े सेलेब्स भी शिरकत कर चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कैटरीना कैफ, एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने भव्य कुंभ का नजारा देखा और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने पति के साथ महाकुंभ पहुंचीं थीं। उन्होंने भी गंगा स्नान किया था। सोनाली बेंद्रे ने महाकुंभ की खूबसूरत फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जो कि अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।