प्रयागराज07दिसम्बर23*न्यायलय के आदेश की अवहेलना दलित की भूमि पर दबंगो का कब्जा
न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार करेगा आत्मदाह
कोरांव प्रयागराज तहसील क्षेत्र मेजा थाना कोरांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुहास में स्थित आराजी भू खण्ड संख्या 495 में पूर्व से दलित परिवार प्रभुनाथ व अन्य परिवार उक्त भूखण्ड पर आवास निर्मित कर गुजर बसर करता चला आ रहा है कोरांव मेन सड़क पर स्थित होने के कारण भू माफियाओं की नजर दलित परिवार की भूमि पर लगी हुई थी कुछ दिनों से स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से भू माफियाओं के कुत्सित प्रयास सफल होता देख दलित परिवार अपने जानमाल के सुरक्षा के लिए सक्षम विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में कई बार न्याय की गुहार लगा चुका है जबकि सक्षम न्यायलय का स्पष्ट आदेश है कि उक्त भूमि में प्रतिवादी किसी भी दशा में पीड़ित के कब्जा दखल में हस्तक्षेप न करे जिसके बावजूद न्याय न मिलता देख दलित परिवार सामूहिक रूप से आत्मदाह के लिए मजबूर हो चुका है उक्त प्रकरण में रविन्द्र जैसल जाटव प्रधान ने कहा कि मेरे द्वारा जब सही बात कही गयी तो दबंग भू माफिया जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।पीड़ित परिजनों के बातो पर यकीन माना जाए तो पूरे प्रकरण में विचारणीय प्रश्न यह है कि इस मामले को लेकर इलाकाई पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को ही शांति भंग में जेल भेजने का कार्य किया।
More Stories
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*
लखनऊ26अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*