ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़
प्रतापगढ़13फरवरी24*तेज रफ्तार जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई हादसा में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना की सूचना पकार तत्काल बिजली की करंट की तरह रफ्तार भरर्ती हुई मौके पर पहुंची
थानाध्यक्ष प्रीति कटियार ने अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज
दुर्घटना में घायल यात्रियों को एवं बस पर सवाल लोगों को लेडी सिंघम ने लंच पैकेट एवं फल एवं पानी वितरित किया थाना अध्यक्ष प्रीति कटिहार ने पेश की मानवता की मिसाल
जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ इंसानियत की परिचय देती नजर आ रही है थानेदार प्रीति कटियार
सड़क हादसा होने के बाद यात्रियों के सामान को चोरी करते देखा गया है पहले लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला है दुर्घटना घटना के बाद
पुलिस इंसान के भेस में भगवान का रूप धारण कर यत्रियों के लिए मदद के लिए पहुंची और दवा इलाज करने के साथ-साथ खान-पान की व्यवस्था की
लेडी सिंघम के इस कार्य की जमकर हो रही है सरहन विजुअल में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से घायल यात्रियों को फल वितरित किया जा रहा है थानाध्यक्ष द्वारा।
More Stories
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….