November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़ 14/11/25*पट्टी में मेले के बीच बवाल, कोतवाल पर दुकानदार को पीटने का आरोप*

प्रतापगढ़ 14/11/25*पट्टी में मेले के बीच बवाल, कोतवाल पर दुकानदार को पीटने का आरोप*

प्रतापगढ़ 14/11/25*पट्टी में मेले के बीच बवाल, कोतवाल पर दुकानदार को पीटने का आरोप*

मेला कमेटी हड़ताल पर, रावण दहन पर भी संकट

पट्टी (प्रतापगढ़)। पट्टी नगर में चल रहे वार्षिक मेले में मंगलवार रात उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब कोतवाल अभिषेक सिरोही पर एक दुकानदार को जूतों से पीटने का आरोप लगा। घटना की जानकारी फैलते ही मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

दुकानदार से मारपीट की खबर मिलते ही व्यापारी वर्ग भड़क उठा। देखते ही देखते मेला कमेटी के पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि जब तक संबंधित कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक मेला बंद रहेगा।

मेला कमेटी ने हड़ताल की घोषणा करते हुए साफ कहा है कि कोतवाल को किए की सजा मिले बिना मेला शुरू नहीं किया जाएगा। हालात ऐसे बन गए हैं कि आगामी रावण दहन कार्यक्रम भी संकट में पड़ गया है।

मौके पर भारी बवाल के बाद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। देर रात तक कोतवाली के बाहर हंगामा और नारेबाजी जारी रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से मेले की गरिमा को ठेस पहुंची है और व्यापारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मामला लगातार गर्माता जा रहा है और प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि आरोपी अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Taza Khabar