पूर्णिया06जनवरी25*पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। 800 ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार। , 1,97,830/- रुपये भी बरामद।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। नगर निगम पूर्णिया के सुदीन चौक टी०ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि छठ पोखर रोड, सुदीन चौक, मंगल कॉलोनी के पास श्रवण कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता-स्व० रामचंद्र चौधरी, सा०-छठ पोखर रोड, सुदीन चौक, वार्ड नं0-26, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ, के द्वारा गांजा का कारोबार किया जा रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं गांजा की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब छठ पोखर रोड सुदीन चौक मंगल कॉलोनी के पास स्थित श्रवण कुमार के घर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम श्रवण कुमार, उम्र-26 वर्ष, पिता-स्व० रामचंद्र चौधरी, सा०-छठ पोखर रोड, सुदीन चौक, वार्ड नं0-26, थाना-सहायक खजाँची, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात श्रवण कुमार के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से 500 ग्राम गांजा तथा नकद-1,97,830/- रूपया बरामद किया गया। बरामद गांजा एवं नकद को विधिवत जप्त करते हुए व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस राजकुमार उर्फ राजु चौधरी के घर पहुँची तो दो व्यक्ति घर से निकल कर भागने का प्रयास किये जिसमें एक व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया जिसका नाम-पता पूछने पर उसना नाम प्रीतम कुमार चौधरी उर्फ चंदन चौधरी, उम्र-28 वर्ष, पिता-राजकुमार उर्फ राजु चौधरी, सा०-मंगल कॉलोनी, वार्ड नं0-26, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ बताया। पकड़ाये व्यक्ति के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से 300 ग्राम गांजा तथा अभियुक्त के पास से एक मोबइल बरामद किया गया। बरामद गांजा तथा मोबाइल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों
के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में सुदीन चौक टी०ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*