पूर्णिया बिहार3जनवरी25*एक स्मैक तस्कर को 2.64 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल ब्यूरो चीफ़ यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। जिल के फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० संध्या गश्ती पदाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती में प्रस्थान किये थे। गश्ती के क्रम में समय 18:40 बजे पंचमुखी मंदिर के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम कुणाल कुमार पासवान, उम्र-30 वर्ष, पिता- स्व० किशुन पासवान, सा०-नया टोला, लाइन बाजार, वार्ड नं0-20, थाना-सहायक खजाँची, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल-2.64 ग्राम स्मैक एवं 11,640 /- रूपया नकद बरामद किया गया। बरामद स्मैक एवं नकद को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
गिरफ्तारीः-
1. कुणाल कुमार पासवान, उम्र 30 वर्ष, पिता- स्व० किशुन पासवान, सा०-नया टोला, लाइन बाजार, वार्ड नं0-20, थाना-सहायक खजाँची, जिला-पूर्णियाँ।
बरामदगी :-
1. स्मैक-02.64 ग्राम
2. नकद-11,640/- रूपया
टीम :-
1. पी०टी०सी०/04-पप्पू कुमार सिंह,
2. सि0/448-अरूण कुमार पाल,
3. सि0/58-प्रशांत कुमार, सभी फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी०
.
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*