November 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार17अक्टूबर24*एक युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है!

पूर्णिया बिहार17अक्टूबर24*एक युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है!

पुर्णिया बिहार से मो0 इरफान कामिल यूपी आजतक

पूर्णिया बिहार17अक्टूबर24*एक युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है!

बताया जा रहा है कि डगरुआ थाना क्षेत्र मथोर पंचायत के एक गहरे खेत मे भरे पानी मे गुरुवार की सुबह एक 40 वर्षीय पुरुष का एक शव बरामद हुआ है।. जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे तो, देखा कि किसी पुरुष के शव पानी के ऊपर तैर रहा था। जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया और धीरे धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई।. इसके बाद घटना स्थल मे सैकरो लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डगरुआ पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रशाशन घटनास्थल पर पहुंचा !जैसे ही शव को बाहर निकलवाया!
वहीं पर मुख्या प्रतिनिधि मो रकीब, समिति मो मोइन, सरपंच हसीब, मेंबर मोसव्विर समाज सेवक मो तहसीन, साकीब, सलमान , मो मुख्तार, मो इकबाल मो आजाद, सोफ़ि सलीम मो मिस्टरआदि मोजूद थे!
मामले को लेकर प्रशाशन शव के परिजन से पोस्टमॉर्तम करने की आग्रह किया परंतु मृतक के पिता मो मुस्ताक ग्राम नया टोला सिमरिया वार्ड न. 4 पंचायत मथोर थाना डगरुआ ने कहा कि
मैं और मेरे परिवार के सदस्य अपने होसो हवास मे ग्रामीण एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि यह लिखित दे रहा हूं कि हम लोग मृतक मोहम्मद ताजुद्दीन का पोस्टमार्टम नहीं करेंगे ! वही उनके पत्नी जूही ने बताया कि postmartm नही करेंगे ! हम लोगों को कोई केस मुकदमा नहीं करना है जो अपने परिवार को एवं ग्रामीण के समक्ष लिखित बनाकर दे रहा हूं! वही पर उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष अपना हस्ताक्षर का नियम बनाकर दिया
पूर्णिया जिला के डगरुआ प्रखंड से है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.