पूर्णिया बिहार 9 जनवरी 25 पुलिस की कार्रवाई। एक स्मैक तस्कर 10.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिलेके डगरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ दिवा गश्ती के क्रम में बरसौनी से तेलनिया रहिका की ओर जानेवाली सड़क पर वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में एक व्यक्ति जो पुलिस गाड़ी एवं वाहन जाँच होता देखकर भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम आसिक, उम्र 22 वर्ष, पिता-सरफुउद्दीन, सा०-तेलनिया रहिका, वार्ड नं0-05, थाना-डगरुआ, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल 10.25 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाईल बरामद हुआ। बरामद स्मैक एवं मोबाईल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कारवाई में डगरुआ थाना पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*