पूर्णिया बिहार 8नवंबर24*आसामाजिक तत्व के द्वारा संध्या अर्घ्य के पश्चात टोटल घाट को तोड़ने से स्थिति तनावपूर्ण।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक।
पूर्णिया ज़िले के बायसी माला गांव की घटना है, जहां आसामाजिक तत्व के द्वारा संध्या अर्घ्य के पश्चात टोटल घाट को तोड़ दिया गया इस नाजेबा हरकतों को अंजाम देने के बाद माल गांव में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई थी। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और आरक्षी अधीक्षक और स्थानीय प्रशासन के बदौलत मामला शांत हुआ और कुछ और सामाजिक तत्व लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है इस नाजेबा हरकतों से लोगों में काफी रंजो गम का माहौल है
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*
अयोध्या9जुलाई25*अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन की छत से टपक रहा है पानी, करोड़ों का सवाल!
झाँसी9जुलाई25*विदेशी सरजमीं से देश के लिए सोने का तमग़ा हासिल कर अपने गृह नगर झांसी पहुंची इमरोज़