पूर्णिया बिहार 4 सितंबर 25* A एक 7mm पिस्टल B.02 राउंड जिंदा कारतूस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
रात्रि गस्ती के क्रम में कामाख्या ओ0पी0 मरंगा थाना अंतर्गत मजरा से सहारा गांव जाने वाली सड़क पे अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति में से 1. दिलीप कुमार उम्र 30 वर्ष पे धोरी महलदार साकीन सहरा थाना मरंगा जिला पूर्णिया के पास से A.एक 7 mm पिस्टल B. 02 राउंड जिंदा कारतूस C. एक अपाचे मोटरसाइकिल D. मोबाइल बरामद E.2000 नकद बरामद किया गया है। साथ में मोटरसाइकिल सवार अन्य दो व्यक्ति 2. रौशन कुमार यादव उम्र 26 वर्ष पे टुनटुन यादव साकीन बरकोना वार्ड 07 थाना मीरगंज जिला पूर्णिया 3. अखिलेश यादव उम्र 46 वर्ष पे0 स्व मित्तल यादव साकीन सहारा वार्ड न 07 थाना मरंगा जिला पूर्णिया को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कामाख्या ओ0 पी0 थाना प्रभारी की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*