February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 4 जनवरी 25*बिहार में फिर एक एनकाउंटर,

पूर्णिया बिहार 4 जनवरी 25*बिहार में फिर एक एनकाउंटर,

पूर्णिया बिहार 4 जनवरी 25*बिहार में फिर एक एनकाउंटर, पुलिस ने छापेमारी के दौरान सीमांचल के कुख्यात को पुलिस ने मार गिराया

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक कार्तिके शर्मा महोदय आज संध्या एक प्रेस कॉन्फ्रेंसकर मीडिया कर्मी को बताया की रात्रि में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बायसी थाना को यह सूचना मिली कि कुख्यात फरार व वौछित इनामी अपराधी सुशील मोची उर्फ सुशील राम, पिता स्व० रामेश्वर राम, निवासी कलतिया, थाना अनगढ़, जिला पूर्णिया अपने गिरोह के सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बासयी थाना क्षेत्र में आने कला है। तत्पश्चात, इस सूचना को थानाध्यक्ष, बायसी थाना के द्वारा वरीय पदाधिकारियों से साझा की गई। तदनुसार, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के द्वारा मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष, बायसी / अगरूआ और विशेष कार्य बल, पूर्णिया की टीम को शामिल करते हुए उन्हें बायसी थाना पर पहुँचने का निर्देश दिया गया। इसके बाद, पुलिरा अधीक्षक सहित टीम के सभी सदस्य बायसी थाना पहुँचे और वहाँ आगे की रणनीति बनाई गई।
इसी क्रम में यह सूचना मिली कि सुशील मोची अपने गिरोह के सदस्यों के साथ ताराबाठी इलाके में एवं कनकाई नदी के किनारे आसपास के क्षेत्र में आ चुका है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के नेतृत्व में त्वरित अनुवर्ती कार्रवाई करती हुई पुलिस टीम कनकई नदी के किनारे पहुंची। तभी, पुलिस वाहन को देखते हुए सुशील मोची और उसके गिरोह के सदस्य पुलिस टीम पर गोलीबारी करने लगे। पुलिस की ओर से सुशील मोची और उसके साथ तत्समय 5-6 की संख्या में मौजूद अपराधकर्मियों को आत्मसमर्पण करने का बार-बार आ‌ह्वान किया गया, लेकिन अपराधी अनवरत पुलिस पर गोलीबारी को जारी रखें। पुलिस के द्वारा सरकारी सम्पत्ति और स्वयं के प्राण रक्षा हेतु आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई, जिसमें पूर्णिया जिले का 1,00,000/- (एक लाख) रुपये के इनाम हेतु प्रस्तावित और किशनगंज का 50.000/- (पचास हजार) रुपये का कुख्यात फरार व वॉछित घोषित इनामी अपराधी सुशील मोची उर्फ सुशील राम, पिता स्व० रामेश्वर राम, निवासी कलठिया, थाना अनगढ़, जिला पूर्णिया मारा गया। उसके साथ घटना के वक्त मौजूद 5-6 अपराधकर्मी भागने में सफल रहे।
उल्लेखनीय है कि मृत सुशील गोयी और उसके गिरोह के सदस्य विगत वर्ष जून महीने में ताराबाड़ी गौद में एक डकैती की घटना को अंजाम दिए थे। इस घटना का प्रतिरोध ग्रामीणों के द्वारा की गई थी और उसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा सुशील मोची को पकड़ भी लिया गया था, लेकिन सुशील गोची एक व्यक्ति को बाँह में गोली मारकर भागने में कामयाब हो गया था।
आलोच्य मुठभेड के दौरान अपराधियों की ओर से 12-14 चक्र गोलियों और पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ 10 चक्र गोलियों चली है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। कुछ सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुँचा है। इसके बाद, मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर को सूचित किया गया, जिस विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम आई और प्रदर्श एकत्र कर चली गई। पुलिस उप-महानिरीक्षक, पूर्णिया क्षेत्र, पूर्णिया के द्वारा भी घटनास्थल का मुआयना किया गया था आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। घटनास्थल एवं आसपास से निम्नांकित कारतूस / खोखा बरामद हुए हैं:-

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.