November 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 2 जून 25*पूर्णिया एयरपोर्ट सेवा बहाली को लेकर वैश्य महासम्मेलन की बैठक।

पूर्णिया बिहार 2 जून 25*पूर्णिया एयरपोर्ट सेवा बहाली को लेकर वैश्य महासम्मेलन की बैठक।

पूर्णिया बिहार 2 जून 25*पूर्णिया एयरपोर्ट सेवा बहाली को लेकर वैश्य महासम्मेलन की बैठक।

,आंदोलन तेज करने की चेतावनी : अनिल कुमार साहा

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट ।

पूर्णिया बिहार । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल की एक आवश्यक बैठक श्री राणीसती मंदिर कसबा के ज्योति मंडप में आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वोत्तर बिहार के हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने के लिए पूर्णिया एयरपोर्ट को प्राथमिकता दिए जाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई इसके साथ ही साथ पूर्णिया में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना जल्द से जल्द हो, केंद्रीय विद्यालय का अपने भवन में शिफ्ट करने हेतु, पूर्णिया जंक्शन या पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट मशीन बिठाने के संबंध में जिससे पूर्णिया से अच्छी-अच्छी रेलगाड़ियों का परिचालन हो सके साथ ही पूर्णिया जिला से एम्स को हटाकर के दरभंगा जिला में स्थापित करने का बिरोध एवं जैसा पता चला है कि मखाना बोर्ड को भी पूर्णिया से हस्तांतरित कर दरभंगा ले जाया जा रहा है इसके साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय को भागलपुर में किराए के मकान पर शिफ्ट करना जबकि पूर्णिया में भारतीय स्टेट बैंक का अपना मकान है के साथ साथ पूर्णिया से दूर दराज के लिए जैसे दिल्ली, मुंमबई ,कोलकाता एवं अन्य बड़े शहरों के लिए वंदे भारत जैसे एक्सप्रेस गाड़ी या उसके समकक्ष गाड़ियों का परिचालन करने के संबंध में इत्यादि विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष सह पूणियॉ जिला लेप्रोसी विभाग के सेवानिवृत्ति प्रधान सहायक श्री संतोष गुप्ता ने किया मंच संचालन यूको बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक श्री आर‌० पी०साहा ने किया धन्यवाद ज्ञापन अपने ओजस्वी भाषण के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सह प्रभारी पूर्णिया, कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल के अनिल कुमार साहा ने किया
इस अवसर पर डॉक्टर संजीव कुमार , अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूणियॉ जिला अधयक्ष( यूवा प्रकोष्ठ) डाॅ०अनुज, एयरपोर्ट 4 पूणियॉ के
अरविंद कुमार झा, दुर्गाकांत ठाकुर, जावेद अंजुम, कसबा नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार ललिता देवी , बरिष्ठ फाॅरमासिषटसंजू कुमारी , अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश सचिव सह कटिहार जिला अंतर्गत हसनगंज प्रखंड के प्रमुख साहिबा श्रीमती नीलू देवी , जे०पी० सेनानी वीरेंद्र विद्यार्थी, पूर्णिया जिला युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार कोषाध्यक्ष बोल बम अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल के प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिलीप कुमार दीपक,कसबा हिंदू युवा संघ के अध्यक्ष त्रितिक साह पंकज कुमार साह ईतयादि अनेक वकताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। वक्ताओं ने बिहार सरकार का एवं पूर्णिया एवं सीमांचल के सारे जनप्रतिनिधियों का विरोध किया वक्ताओं ने यह बताया कि आज की जो स्थिति है दरभंगा का एक जनप्रतिनिधि श्री संजय‌ झा जो पूर्णिया से सारे चीजों को दरभंगा शिफ्ट कर रहे हैं और यहां के सारे जनप्रतिनिधि बिहार सरकार के मंत्री सांसद सभी सिर्फ जो है कहलाने के लिए जनप्रतिनिधि है उनकी यह हैसियत नहीं है कि वह मुख्यमंत्री के सामने या प्रधानमंत्री के सामने पूर्णिया प्रमंडल सीमांचल के विकास के बारे में बात कर सके। अंत में बैठक में उपस्थित सारे सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया कि प्रधानमंत्री का जो कार्यक्रम बिहार में आगमन 20 जून 2025 को होने जा रहा है उक्त तिथि को पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास या उद्घाटन किया जाए अन्यथा बाध्य होकर पूर्णिया प्रमंडल की समस्त जनता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल समिति , एयरपोर्ट 4 पूणियॉ प्रमंडल विकास, बिहार पेंशनर समाज पूणियॉ, एवं पूर्णिया सिविल सोसाइटी जन आंदोलन चलाएगी जिसकी सारी जवाब देही भारत सरकार एवं बिहार सरकार की होगी ।

Taza Khabar