पूर्णिया बिहार 13 जनवरी25* अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के मरंगा थानाध्यक्ष, थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ संध्या गश्ती, विधि-व्यवस्था संधारण, आसूचना संकलन एवं वाहन चेकिंग हेतु थाना से प्रस्थान किये थे। संध्या गश्ती के क्रम में उफरैल चौक के पास थे कि गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक रजि० नं0 UP21CN-5937 से विदेशी शराब की बड़ी खेप जीरोमाईल पूर्णियाँ होकर नवगछिया की ओर जाने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मरंगा चौक पर जीरोमाईल की ओर से आनेवाली वाहनों का चेकिंग करना प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में ट्रक जिसका रजि० नं0 UP21CN-5937 आता हुआ दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया एवं संदेह के आधार पर ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई तो ट्रक के कंटेनर में जूट की बोरियों से छुपाकर रखा हुआ कुल 5,418 (पाँच हजार चार सौ अठारह) लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात ट्रक चालक इमरान, उम्र 40 वर्ष, पिता-अलीमुद्दीन, सा०-कायस्थ बरहा, थाना-केठौर, जिला-मेरठ एवं उपचालक वसीम उम्र 21 वर्ष पिता जान मोहम्मद सा० खुशहालनगर, थाना ब्रह्मपुरी, जिला-मेरठ दोनों राज्य उत्तर प्रदेश को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा शराब तस्करी के Backward/Forward linkage का खुलासा किया गया है जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*