पंजाब29सितम्बर*बस स्टैंड जैन नगर रोड पर हुए विकास के कारण हुए विनाश से लोग परेशान
अबोहर, 28 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): शहर में जगह-जगह विकास के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन कई जगहों से विकास के कारण हुए विनाश लोग परेशान हैं। बस स्टैंड जैन नगर रोड पर भी इसी तरह का विनाश लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सडक़ पर बने हुए खड्डों के कारण लोगोंं को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर लोग खड्डों के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है जिससे खड्डे दिखाई नहीं देते और लोग फिसल जाते हैं। लोगों व यहां के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि इन खड्डों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये।
फोटो 3, जैन नगर रोड पर बने ख्डडे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*