पंजाब29अक्टूबर*गांव काला टिब्बा रोड पर पंजाब लेबर पार्टी ने धरना लगाया
अबोहर, 29 अक्तूबर (शर्मा): गांव काला टिब्बा सीतो रोड पर पंजाब लेबर पार्टी के प्रधान गुरमीत सिंह व अन्य सहयोगियों ने धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि अमन मेघ हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये। गुरमीत सिंह ने बताया कि अमन को दो वर्ष पहले मोटरसाईकिल सहित नहर में फैंका गया था। पुलिस ने 174 की कार्यवाई कर फाईल को बंद कर दिया है। अमन के माता पिता का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करे। इसी के साथ पंजाब लेबर पार्टी के प्रधान ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की है कि अन्य इलाकों में गरीबों को पांच मरले का प्लाट देकर मकान बनाकर दिये जा रहे हैं। काला टिब्बा में भी सरकार द्वारा प्लाट देकर बनाने की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही फ्री कनक काला टिब्बा में नहीं बांटी गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बरसात में खराब हुए नरमे का मुआवजा किसानोंं के साथ-साथ लेबर को भी मुआवजा दिया जाये। बुजुर्ग लोगों की पैंशन भी काफी समय से नहीं मिली है वह भी दी जाये। अमन हत्या कांड के बारे में डीएसपी अवतार सिंह व सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला पहले उसके परिजनों ने नहीं उठाया था। अब यह मामला हमारे पास पहुंचा है। अब इसकी बारीकी से जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:3 धरना प्रदर्शन करते पंजाब लेबर पार्टी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया
गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न
नई दिल्ली8अगस्त25*PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक.