पंजाब27अगस्त21*ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के काटे चालान
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में बस स्टैंड व जेन नगरी रोड पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी। जो लोग बिना नंबरी मोटरसाईकिल, ट्रिपल सवारी, व मोटरसाईकिल पर मोबाईल सुनने वालों के चालान काटे गए। एएसआई राजपाल, एएसआई सुरेंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय अपने दस्तावेज साथ रखें व ट्रैफिक नियमों की पालना करें।
फोटो:7, पुलिस टीम नाका लगाकर चालान काटते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पंजाब09दिसम्बर24*ईमानदारी से काम करने के लिये एसएसपी के रीडर सुभाष को सम्मानित किया
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*