पंजाब22नवम्बर24*ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाये
अबोहर, 22 नवंबर (शर्मा/सोनू): एसएसपी फाजिल्का वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाने का अभियान शुरू किया गय है। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि धुंध का मौसम आने पर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो जाता है। इसलिए इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गय है। आज ट्रैफिक पुलिस ने फाजिल्का रोड पर विभिन्न वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाये।
इधर समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर रिफ्लैक्टर जरूर लगायें ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने विशेषतौर पर ट्रैक्टर-ट्राली, खोता रेहड़ी, फीटर रेहड़ा चालकों से अपने अपील की है कि वह अपने वाहन पर रिफ्लैक्टर जरूर लगायें।
फोटो:4, रिफ्लैक्टर लगाते ट्रैफिक पुलिस।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।