August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब17अगस्त23*नगर थाना 2 की पुलिस ने चोरी के मामले में अरूण कुमार को काबू किया, जेल भेजा

पंजाब17अगस्त23*नगर थाना 2 की पुलिस ने चोरी के मामले में अरूण कुमार को काबू किया, जेल भेजा

पंजाब17अगस्त23*नगर थाना 2 की पुलिस ने चोरी के मामले में अरूण कुमार को काबू किया, जेल भेजा
अबोहर, 17 अगस्त (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर, एएसआई बलविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल मनिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के आरोपी अरूण कुमार पुत्र मनोज कुमार गली नं.14 नई आबादी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को डयूटी मैजिस्टे्रट अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अर्पित कुमार पुत्र सुदेश कुमार वासी गली नं.5 छोटी पोड़ी के बयानों के आधार पर उनके घर से चोरी करने के आरोप में अरूण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar