पंजाब13जनवरी25*मौजगढ़ इलेवन ने जीता अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट
– विधायक संदीप जाखड़ ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/ सोनू): युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत द जाखड़ ट्रस्ट की ओर से आभा स्केयर के स्टेडियम में करवाए जा रहे अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भगवती ब्लास्टर इलेवन और मौजगढ़ इलेवन के बीच हुआ जिसमे मौजगढ़ इलेवन की टीम में शानदार जीत हासिल की। विजेताओं को स्थानीय विधायक संदीप जाखड़ द्वारा नगद इनाम व ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गुरबचन सिंह सरां, विजय कटारिया, टूर्नामेंट के डायरेक्टर अनिल बिश्नोई व पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू ने बताया कि फाइनल मैच में मौजगढ़ इलेवन ने टास जीता व पहले बालिंग चुनी और भगवती ब्लास्टर इलेवन की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मेंं 147 रन बनाए। इसके जवाब में मौजगढ़ इलेवन ने मात्र 15.3 ओवर पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। रमन बिश्नोई इस मैच में मैन ऑफ दि मैच रहे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता मौजगढ़ इलेवन की टीम को ट्रस्ट द्वारा 51 हजार, उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए, मैन ऑफ दि सीरिज का खिताब हासिल करने वाले भगवती ब्लास्टर इलेवन टीम के रिंकू को 5100 रूपये का नगद ईनाम व ट्राफी भेंट की गई। इसी के साथ बेस्ट बल्लेबाज़ रमन बिश्नोई (मौजगढ़ इलेवन), बेस्ट बॉलर रिंकू (भगवती ब्लास्टर इलेवन) और बेस्ट फील्डर रहे बबलू (सोहित इलेवन) को 3100 रुपए का नगद पुरस्कार व ट्राफी भेंट किया गया। विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि खेलों, सांस्कृतिक व समाजिक कार्यक्रमों के मामले में राजनीतिक विचार धारा से उपर उठकर यही उदेश्य रहता है कि स्व. सुरेन्द्र जाखड़ जी की सोच को जीवित रखते हुए युवाओं को नशों से बचाने और समाजिक उत्थान से जोडऩे का भरपूर प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि जाखड़ ट्रस्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट, नृत्य प्रतियोगिता, वालीबाल मैच, फिटनेस कम्पीटीशन व मैराथन दौड का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। इस अवसर मेयर विमल ठठई, पार्षद मंगत राय बठला, सुरेंद्र जांदू , संजय सियाग, अनिल सियाग, विपन शर्मा, लवली सिंह, मलकीत सिंह, संदीप गोदारा, ललित शर्मा, चीमा खुब्बन , सुभाष, मोंगिया, श्रीराम शीलू, विकास सिंगला, सूर्य प्रकाश, यादविंदर मथारू, पंकज, बंटी गांधी, अमित चावरिया सहित अनेकों पार्षदगण आदि उपस्थित थे। सुरेंद्र चंचल, वेद प्रकाश ढाका, रोमी द्वारा इस टूर्नामेंट में कमेंट्री की गई।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,